मोबाइल का लॉक भूल जाने पर क्या करे? – Remove Pattern Lock in Hindi
Remove Pattern Lock in Hindi – अगर आपको भी लगता है की आप अपना पासवर्ड भूल सकते है या कभी फ्यूचर में भूल जाये तो आप कैसे अपने फ़ोन के अनलॉक कर सकते है. बिना पासवर्ड के भी हम अपने एंड्राइड मोबाइल को अनलॉक कर सकते है .उसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स करने की जरूरत है
#1. इंटरनेट से पासवर्ड हटाने का तरीका
- सबसे पहले Android Device Manager पर जाये
- अब उस ईमेल ID से लाग इन करे जिस ईमेल ईद से आप अपने फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर में लोगिन होते है .
- अब आपके सामने 3 ऑप्शन आएंगे .
- वंहा आपको लॉक के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अब नई पॉप विंडो आएगी वंहा आपके सामने 4 ब्लेंक बॉक्स होंगे शुरू के 2 में आपको न्यू पासवर्ड भरना है और बाकि 2 को खाली छोड़ दे और लॉक पर क्लिक करे.
- अब आप अपना मोबाइल न्यू पासवर्ड के साथ अनलॉक कर सकते है .
#2. हार्ड रिसेट करके पासवर्ड को हटाये
- सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल को स्विच ऑफ कर दे.
- अब हमें इसके रिकवरी मोड में जाना जंहा से हम इसे रिसेट करेंगे .
- रिकवरी मोड हमारे फ़ोन को अपग्रेड करने के काम भी आता है
- अब अपने मोबाइल में “Power key + Home + Volume Down Key” ये तीनो बटन एक साथ दबाने है .
- अब आपके सामने कुछ आप्शन आएंगे उन ऑप्शन को आप वॉल्यूम की उप और डाउन से सेलेक्ट करेंगे .
- अब वंहा आपको “Wipe factory ya Reset Factory” का ऑप्शन सेलेक्ट करके पावर key दबाना है . और “All User Data” पर yes कर देना है .
- आपका मोबाइल थोड़ी देर बाद आपने आप रिबूट हो जायेगा .
- आपका मोबाइल बिलकुल नए मोबाइल की तरह शुरू होगा सारी सेटिंग आपको दुबारा करनी पड़ेगी .
Note :-
- इस से आपका मोबाइल का सारा डेटा डिलीट हो जायेगा, सिर्फ मेमोरी कार्ड का डाटा बचेगा.
- Reset करने से पहले आपका मोबाइल काम से काम 60 % चार्ज होना चाहिए
- सभी मोबाइल में रिसेट फैक्ट्री का ऑप्शन अलग होता है , ये आपको देखना होगा की आपके मोबाइल में किस ऑप्शन से फ़ोन रिसेट होगा.
Read Also :-
- कैसे इंस्टॉल करे एंड्रॉइड फ़ोन में कोई भी विंडोज
- स्वप्नदोष से बचने के घरेलू उपाय
- क्या लड़कियाँ हस्तमैथुन करती है –
- हस्थमैथुन से होने वाले 10 बड़े नुकसान
- यूट्यूब पर व्यूज और सब्सक्राइबर कैसे बढायें –
- जानिए फ़ोन खो जाये तो कैसे ढूंढे –
- गूगल लॉक कैसे हटाये?
- जानिए एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है –
- जानिए UPI ID बनाकर पैसे कैसे भेजे –
- जानिए क्या है NEFT RTGC IMPS –
Leave a Reply