Airtel Payment Bank Kya Hai Hindi Guide – आज के इस लेख में आप जानेगें कि Airtel Payment Bank क्या हैं? और इस से related पूरी जानकारी. भारत कि सबसे बडी टेलिकॉम कम्पनी ‘एयरटेल भारतीय लिमिटेड’ ने पहली लाइव बैंक शुरू कि है.जिसका नाम है एयरटेल पेमेंट बैंक, इसकी शुरुआत 23 नवम्बर 2016 को राजस्थान में कि गई थी. ये पहली एसी बैंक होगी जो एक दम paperless होगी तो चलिए पूरी जानकारी step by step जानतें है .
Airtel Payment Bank क्या हैं?
एयरटेल पेमेंट बैंक एक एसी बैंक है जिसका उपयोग आप लेन-देन के कार्यों में कर सकते हो.लेकिन इसका उपयोग आपको लाइव करना होगा मतलब मोबाइल या computer से.ये RBI भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रजिस्टर हैं. इस पर आप 1 लाख तक का लेन-देन कर सकते हैं.
Airtel Payment Bank के फायदे क्या हैं?
1.ये एक दम paperless हैं यानि कि आपको किसी भी डॉक्यूमेंट के जरुरत नहीं हैं.
2.इस पर आप खाता अपने पास के एयरटेल रिटेलर पर जा के खुलवा सकते हैं.
3.इस पर आपका अकाउंट तुरंत खुलता हैं.
4.आपका एयरटेल मोबाइल नंबर आपका बैंक अकाउंट नंबर होगा.
5.500 रुपय से अपना खाता खुलवा सकते हैं.
6.आप जितने पैसे अपने बैंक अकाउंट में जमा करेगें, उतने मिनट आपके एयरटेल मो.नंबर पर मिलेगें.
7.आपके जमा रुपयों पर 7.25% का ब्याज मिलेगा.
8.किसी भी रिटेलर से पैसा जमा और निकलवा सकते हैं.
9.बिना internet के payment कर सकते हैं.
10.ऑनलाइन पेमेंट करने पर कैशबैक मिलेगा.
11.एयरटेल कि तरफ से 1 लाख का बीमा मिलेगा.
12.बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगें.
Airtel Payment Bank पर खाता खुलवाने के लिए क्या चाहिएँ?
1.एक एयरटेल या अन्य कोई भी कम्पनी का मोबाइल नंबर .
2.आधार कार्ड नंबर 14 अंकों वाला.
3.500 रुपय.
4.खाता खुलवाने समय आप स्वयं उपस्तिथि होने चाहिये.
और कुछ नहीं.
Airtel Payment Bank पर Account कैसे खुलवायें?
एयरटेल बैंक पर खाता खुलवाने के लिए आप अपने किसी भी नजदीकी रिटेलर दुकान पर जा के सकते है,खाता खुलवाने के आपके पर मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर और 500 रुपय होने चाहिए.अब इन सबको आपको रिटेलर को बताना होगा वो ऑनलाइन अपनी प्रक्रिया पूरी करेगा इन सब में 10 से 20 मिनट का समय लग सकता हैं.
Airtel Payment Bank का उपयोग कैसे कर सकते है?
इस बैंक का उपयोग या use करने के लिए आप Airtel Money App,UPI App और *400# के जरिये कर सकते हैं.
क्या इस बैंक में नकद(cash) निकाल व जमा कर सकते हैं ?
जी हाँ इस बैंक में आप पैसा जमा भी करा सकते है और नकद निकाल भी सकते हैं. इसके लिए आप किसी भी एयरटेल रिटेलर दुकान पर जा कर पैसे जमा और निकाल सकते हैं,
इसके बारे में पांच खास बातें जानें…
- इसने सेविंग अकाउंट्स पर 7.25% की दर से ब्याज दर देने की पेशकश की है. प्रत्येक बचत खाते पर एक लाख रुपये का मुफ्त व्यक्तिगत बीमा दिया जाएगा. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, बैंक में पहले दिन 3,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ.
- एयरटेल के मौजूदा 26 करोड़ ग्राहकों का इस्तेमाल करते हुए पेमेंट बैंक के पास ग्राहकों का फोन नंबर ही उनकी खाता संख्या होगी. पेमेंट बैंक को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लॉन्च किया.
- एयरटेल पेमेंट बैंक में एयरटेल से एयरटेल नंबरों के बीच पैसों का स्थानांतरण पूरी तरह से मुफ्त होगा. बैंक अपने ग्राहकों और डिजिटल लेन-देन को लेकर व्यापारी साझेदारों से किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगा. ये खाते ग्राहकों के आधार नंबर के आधार पर खोले जाएंगे.
- भारती इंटरप्राइजेज के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल के मुताबिक, देशभर में एयरटेल के 250,000 रीटेल स्टोर बैंकिंग केंद्र के रूप में भी काम करेंगे और इन केंद्रों पर ग्राहक अपना बचत खाता खोलने, पैसे जमा करने और निकालने में सक्षम होंगे
- कोटक महिंद्रा बैंक एयरटेल पेमेंट बैंक में 20 फीसदी का साझेदार है. इसके कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक उदय कोटक के मुताबकि, पारंपरिक बैंकों में बचत खाता खोलना तथा बैंकिंग करना काफी मुश्किल भरा काम है.
जुड़े सवाल–जवाब
कौन और कैसे खुलता है पेमेंट बैंक में खाता?
इस बैंक में कोई भी सेविंग अकाउंट खुलवा सकता है. इसके लिए आधार कार्ड जरूरी दस्तावेज है.
अकाउंट खुलवाने के लिए क्या एयरटेल मोबाइल का ग्राहक होना जरूरी है?
नहीं, अगर आपके पास आपका आधार कार्ड है तो आप एयरटेल के मोबाइल ग्राहक नहीं होते हुए भी खाता खुलवा सकते हैं.
खाता खुलवाने की प्रक्रिया क्या है?
इसके लिए एयरटेल रिटेल आउटलेट खोले गए हैं जहां आप आधार कार्ड के साथ जाकर अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं. अकाउंट खोलने की प्रक्रिया ‘पेपरलेस’ है और मिनटों में यह काम हो जाता है. केवाईसी फॉर्म भी इलेक्ट्रॉनिकली भरा जाता है.
क्या डेबिट/क्रेडिट कार्ड सुविधा भी मिलेगी?
शुरुआत में एयरटेल पेमेंट बैंक एटीएम/डेबिट/क्रेडिट कार्ड सुविधा नहीं देगी. लेकिन आप एयरटेल रिटेल आउटलेट पर कैश जमा कर और निकाल सकते हैं. ये आउटलेट एयरटेल बैंकिंग प्वाइंट्स की तरह काम करेंगे.
अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक किया जाएगा?
चूंकि यह पेपरलेस बैंक है, ऐसे में आप एयरटेल मनी एप्प, यूएसएसडी या आईवीआर सिस्टम के जरिये मोबाइल फोन से बैलेंस जान सकते हैं.
क्या इससे दोस्तों या परिजनों को पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं?
एयरटेल मनी एप्प या यूएसएसडी के जरिये मोबाइल से *400# डायल करके मनी ट्रांसफर सुविधा का लाभ ले सकते हैं. एक एयरटेल नंबर से दूसरे एयरटेल नंबर पर बैंक में पैसा भेजना निशुल्क होता है.
एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट में पैसे जमा करने में किस दर से ब्याज मिलता है?
कंपनी ने वादा किया है वो सेविंग्स अकाउंट में जमा राशि पर 7.25 फीसदी सालाना की दर से ब्याज देगी.
आज आपने जाना कि Airtel Payment Bank क्या है और इस पर खाता कैसे खुलबायें और भी जानकारी. अगर आपका कोई भी सवाल हो तो आप comment करके पूछ सकते हैं और हाँ ये जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों को share करना ना भूलें.
Read Also:-
- कैसे इंस्टॉल करे एंड्रॉइड फ़ोन में कोई भी विंडोज – Install Windows on Android Phone Hindi
- किसी घटनाक्रम को कैसे तैयार करते है – Kisi Ghatnakram Ko Kaise Taiyyar Karte Hai Hindi
- गेस्ट पोस्ट लिखे और दूसरो की मदद करे – Guest Post on HackVerses
- जानिए UPI ID बनाकर पैसे कैसे भेजे – UPI ID Banakar Paise Kaise Bheje Hindi
Leave a Reply