Short Introduction
Hey Smart Visitors..! I,m Mehrose a Professional-Blogger & Internet Marketer from Uttar Pradesh India.
I started EisaRahi.com as a passion and now it’s empowering more than 100,000+ readers globally and helping them in life. Now I Started this site with wishes to help the people. Here at MehroseLLB.com I write about Indian Law, Motivation, Islam etc.
हैलो विज़िटर्स ! मेरा नाम है ईशान सिद्दीक़ी, मैं उत्तर प्रदेश, भारत से बिलोंग करता हूँ। 1 नवंबर 1996 को मेरा जन्म उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव में हुआ, प्राइमरी शिक्षा मैंने अपने गांव में रहकर ही प्राप्त की उसके बाद इंटरमीडिएट तक की शिक्षा मैंने मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश में रहकर की। मैंने ग्रेजुएशन में MBA in Finance किया।
बचपन से ही मेरी रुचि लॉ में थी इसलिए मै लॉ के बारे में बहुत पढ़ता था और ग्रेजुएशन में पहुंचने तक मुझे लॉ की बहुत अच्छी जानकारी हो चुकी थी, फिर में महात्मा ज्योतिबा पहले यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएशन करने का प्लान बनाया और एडमिशन ले लिया, फिलहाल 2016 में मेरा लॉ चल रहा है। इसके अलावा मैंने कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में CCC, DCA, ADCA, TACS और PGDCA कोर्स किये, और वेब डिज़ाइनिंग में ADCA-WEB कोर्स किया।
मार्च 2015 को मैंने www.EisaRahi.com website बनाई जो की आज 2 लाख से ज़्यादा विज़िटर्स की सहायता कर रही है। जनवरी 2017 को मैंने लोगों की कानूनी सहायता करने के उद्देश्य से www.MehroseLLB.com को बनाया। इस वेबसाइट के द्वारा जितने लोगो की भी मै सहायता कर पाऊँ ये मेरी खुश किस्मती है. मुझे लोगों की सहायता करके बहुत ख़ुशी मिलती है.
जून 2017 को मैंने YouTube पर “HackVerses” के नाम से एक चैनल बनाया जोकि बहुत फेमस हुआ, जहां टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, हेल्थ और भारतीय कानून के बारे में वीडियो बनाना मेरा शौक़ है. मेरा मानना है कि हमारे पास जो नॉलेज है उसका फायदा तभी है जबकि दूसरों को उससे फायदा पहुंचाया जाये वरना जिस नॉलेज से दूसरों को फायदा न हो उस नॉलेज के होने का कोई फायदा नहीं।
इसलिए मै चाहता हूँ की मै अपनी जानकारी से लोगो को ज़्यादा से ज़्यादा फायदा पहुँचाऊँ। धन्यवाद